Ad Code

Update Post

6/recent/ticker-posts

Composition Of Indian Constitution ।। भारतीय संविधान की रचना

हेलो दोस्तों !!

कैसे हो ??☺☺

आप सभी से गुजारिश है कि, भारतीय संविधान और राजव्‍यवस्‍था को अच्‍छे तरीके से पढ़ें और समझ ले ताकि आपको अपने प्रतियोगी एकदिवसीय परीक्षा में एक अच्‍छा ग्रेड मिल जाए।

दोस्‍तों, कुछ हो ना हो इस Article का लेखक होने के नाते मैं ये दावा करता हूँ कि ये पोस्‍ट पढ़ कर आप भारतीय संविधान और राजव्‍यवस्‍था  विषय में कमजोर मानना बंद कर देंगे। आजकल जो भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्‍न पूछे जा जा रहे हैं कई पुस्‍तकों से खोजने पर भी उन प्रश्‍नों का ओर-छोर नहीं मिलता। मैं आपको ये तो नहीं कहा सकता इस पोस्‍ट को पढ़ने से परीक्षा में शत-प्रतिशत प्रश्‍न मिल जाने चाहिए, पर मैं इतना जरूर कहूँगा। मेरे द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं में पढ़ाने का अपना अनुभव इस पोस्‍ट में झोंका हैं, साथ ही में ये भी कहना चाहूंगा दोस्‍तों आनन्‍द के साथ पढ़े, बहुत ही सहज और सरल भाषा में समझाया गया है।

Composition Of Indian Constitution 


  भारतीय संविधान की रचना   👇

➽  संविधान सभा के गठन का विचार सर्वप्रथम  एम.एन.रॉय  ने  1934 में रखा था। 

➽  भारत के संविधान का निर्माण कैबिनेट मिशन योजना के तहत हुआ। 

➽ यह योजना मार्च 1946 ई. में भारत आयी इसमें तीन सदस्‍य थे। सर स्‍टेफोर्ड क्रिप्‍स लार्ड पेन्थिक तथा    ए.वी. अलेक्‍जेन्‍डर।

➽ संविधान सभा में 389 सदस्‍य थे, जिसमें 292 ब्रिटिश प्रान्‍तों के प्रतिनिधि 93 देशी रियासतो के प्रतिनिधि तथा 4 चीफ कमिश्‍नर क्षेत्रों के प्रतिनिधि थे। 

➽ भारत विभाजन के पश्‍चात् संविधान सभा में 299 सदस्‍य रह गये। 

➽ संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्‍बर 1946 को नई दिल्‍ली में हुई। 

➽ सभा के सबसे बुर्जुग सदस्‍य डॉ. सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा को सभा का अस्‍थाई अध्‍यक्ष चुना गया। 

➽ मुस्लिम लीग ने इस बैठक का बहिष्‍कार किया और पाकिस्‍तान के लिए एक अलग संविधान की मांग  की। 

दोस्‍तों यह भी पढि़ए : भारतीय संविधान का विकास   

➽ तेज बहादुर सपरू व जय प्रकाश नारायण ने संविधान सभा की सदस्‍यता को अस्‍वीकार कर दिया था।
 
➽ हैदराबाद एक ऐसी देसी रियासत थी जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा में शामिल नहीं हुये।
 
➽ संविधान सभा के सदस्‍यों में अनुसूचित जनजाति के सदस्‍यों की संख्‍या 33 थी तथा मुसलामानों की संख्‍या 79 थी। 

➽ संविधान सभा में महिला सदस्‍यों की संख्‍या 15 थी। 

➽ 11 दिसम्‍बर 1946 ई. को राजेन्‍द्र प्रसाद को संविधान सभा को स्‍थाई अध्‍यक्ष चुना गया। 

➽ 13 दिसम्‍बर 1946 को जवाहर लाल नेहरू ने संविधान सभा में उद्देश्‍य प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया । 

➽ प्रारूप समिति का अध्‍यक्ष डॉ. भीम राव अम्‍बेडकर को चुना गया। संविधान सभा में इनका 
निर्वाचन  पश्चिम बंगाल से हुआ था प्रारूप समिति मे 7 सदस्‍य थे।
 
➽ संविधान के प्रारूप पर 114 दिन बहस चली। 

➽ संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 महीने तथा 18 दिन का समय लगा। 

➽ भारत ने संविधान को 26 नवम्‍बर 1949 ई. को अंगीकार किया । 

➽ संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।  

➽ संविधान सभा की अन्तिम बैठक 24 जनवरी 1950 को हुई। 

➽ 24 जनवरी 1950 को राजेन्‍द्र प्रसाद को भारत का राष्‍ट्रपति चुना गया। 

➽ भारतीय संविधान का पिता डॉ. बी.आर अम्‍बेडकर को कहा जाता है।
 
➽ पहली बार संविधान सभा की अवधारणा स्‍वराज पार्टी ने 1935 ई. में प्रास्‍तावित की थी। 

➽ संविधान बनाने के लिए 13 कमेटियॉं गठित की गयी थी। 

➽ संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार पद पर श्री बी. एन. राव को नियुक्‍त किया गया था। 

➽ 22 जुलाई 1947 ई. को राष्‍ट्रीय ध्‍वज अपनाया। 

➽ 24 जनवरी 1950 ई. को राष्‍ट्रीय गान अपनाया। 

➽ 24 जनवरी 1950 ई. को राष्‍ट्रीय गीत अपनाया। 

➽ केशवानन्‍द भारती बनाम केरल राज्‍य निर्णय के अनुसार प्रस्‍तावना को संविधान का आधारभूत अंग    माना गया है। 

➽ 1935 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने पहली बार भारत के संविधान के निर्माण के लिए अधिकारिक रूप  में संविधान सभा के गठन की मॉंग की ।
 
➽ अगस्‍त प्रस्‍ताव 1940 में पहली बार संविधान सभा की मांग को ब्रिटिश राज द्वारा स्‍वीकार किया गया।  

दोस्‍तों यह भी पढि़ए : इंतजार किसी बात का है ☺☺ 

👉 Hindi Grammar Practice Set-1

👉 Hindi Grammar Practice Set-2

👉 Hindi Grammar Practice Set-3

👉 Hindi Grammar Practice Set-4

👉 Hindi Grammar Practice Set-5

👉 Hindi Grammar Practice Set-6

दिए गए प्रश्न आपके आने वाले Competition Exam में बहुत मदद करने वाले हैं।

तो आपसे गुजारिश हैं, 🙏 सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

केवल पढ़ें नहीं, समझना कर, कमेंट बॉक्‍स में Comment भी जरूरी हैं।☺

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code