Ad Code

Update Post

6/recent/ticker-posts

Computer Objective Part-2 Questions With Answers In Hindi


Computer Objective Part-2 Questions With Answers In Hindi
नमस्‍कार दोस्‍तों,
सरकारी परीक्षा में अक्सर कंप्यूटर से संबंधित किसी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं क्‍योंकि ऐसे बहुत सारी परीक्षाएं होती है जहां पर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं. इसीलिए जो भी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्‍प्‍यूटर से संबंधित किसी प्रकार के प्रश्‍न पूछे जाते है एवं उनके उत्‍तर क्‍या होंगे इस सब के बारे में मैंने अपने इस ब्‍लॉग में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है और भविष्‍य में करता भी रहूँगा। हमारे ब्लॉग पर काफी जानकारी मिल जाएगी आज की पोस्ट में भी हम आपको महत्वपूर्ण प्रश्‍न जो कि विगत रूप से किसी न किसी परीक्षा में पहले से पूछे जा चुके है। जिसमें बेसिक कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर ऑब्जेक्टिव टाइप में दे रहे हैं जिससे कि आप अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

Computer Objective Questions With Answers In Hindi  

Part-2 Questions With Answer


21. एक कम्‍प्‍यूटर के चार प्रमुख कार्यों का निम्‍न‍ में से कौन सा क्रम सही है। 

  1. Process, Output, Input, Storage
  2. Input, Output, Process, Storage
  3. Process, Storage, Input, Output
  4. Input, Process, Output, Storage           Correct Answer : (D) 

22. इनमे से क्‍या एक आउटपुट डिवाइस है।

  1. MIC
  2. Mouse
  3. Speaker
  4. Keyboard                                Correct Answer : (C)

23. एक कम्‍प्‍यूटर के तीन मुख्‍य अवयव निम्‍न होते है।

  1. CPU, Memory, Tape
  2. Tape, Memory, Floppy Disk
  3. I/O, Printer, Mouse
  4. CPU, I/O, Memory                       Correct Answer : (D)

24. VGA का पूर्ण रूप है ।

  1. Video Graphics Array
  2. Visual Graphics Adapter
  3. Virtual Graphics Access
  4. Volatile Graphics Adapter                Correct Answer : (A) 
25. कम्‍प्‍यूटर का मस्तिष्‍क होता है।

  1. CPU
  2. MPU
  3. GPU
  4. RAM                                   Correct Answer : (A) 
26. कम्‍प्‍यूटर के लिए मॉनीटर को जोड़ने के लिए एनालॉग स्‍टैंडर्ड..............है।

  1. Video Graphics Array (VGA) Port
  2. Universal Serial Bus (USB) Port
  3. Ethernet Port
  4. FireWire Port                           Correct Answer : (A)

27. विश्‍व का पहला सिंगल चिप माइक्रोप्रॉसेस ...............है।

  1. Intel 4004
  2. Intel 8086
  3. Intel 8080
  4. Intel 8008                              Correct Answer : (A)


28. निम्‍न मे से क्‍या एक कम्‍प्‍यूटर का मूल कार्य नहीं है।

  1. Copy Text
  2. Accept Input
  3. Process Data
  4. Store Data                             Correct Answer : (A)


29. मुख्‍य सक्रीन एरिया जो कि आप कंप्‍यूटर को चालू करने के बाद देखते है।

  1. Start Menu
  2. Desktop
  3. File Manager
  4. Operating System                       Correct Answer : (B)


30. एलसीडी, स्‍कैनर एवं प्रिंटर.........डिवाइस है।  

  1. Hardware
  2. Software
  3. Human ware
  4. Firmware                                Correct Answer : (A)


31. ...........विशिष्‍ट रूप से डिजाइन किए गए कम्‍प्‍यूटर हैं जो जटिल गणनाओं का अत्‍यंत तेजी से साथ उपयोग करते है।

  1. Servers
  2. Super Computer
  3. Laptops
  4. Mainframes                              Correct Answer : (B)

32. निम्‍नलिखित में से किस कुंजी का उपयोग, एक्टिव विंडो को मिनिमाइज़ करने के लिए किया जाता है।

  1. Windows Logo + Home Key
  2. Windows Logo + Spacebar Key
  3. Windows Logo + Up Arrow key
  4. Windows Logo + Down Arrow key       Correct Answer : (D)


33. निम्‍नलिखित में से कौन सभी खुले प्रोग्राम बंद कर देता है, विंडोज को शट डाउन करता है और फिर विंडोज का स्‍टार्ट करता है।

  1. Lock
  2. Hibernate
  3. Restart
  4. Switch User                            Correct Answer : (C)


34. निम्‍नलिखित में से कौन डेटा और निदेशों का कार्यान्‍वयन हेतु हार्डवेयर के संचालन का निर्देशन करता है।

  1. ALU
  2. Input Device
  3. Control Unit
  4. Output Device                         Correct Answer : (C)

35. निम्‍नलिखित में से किसमे आम तौर पर सबसे अधिक प्रोसेसिंग पावर और यूजर सपोर्ट संख्‍या होती है।  

  1. Mini Computer
  2. Micro Computer
  3. Super Computer
  4. Mainframe Computer                  Correct Answer : (C)


36. यूएसबी (USB) का पूर्ण नाम है।  

  1. Unique Service Bus
  2. Universal Service Bus
  3. Unique Serial Bus
  4. Universal Serial Bus                   Correct Answer : (D)


37. निम्‍नलिखित में से कौन-सा फ्री टेक्‍स्‍ट और सोर्स कोड एडिटर है।  

  1. C++
  2. MS Word
  3. DirectX
  4. Notepad++                            Correct Answer : (D)


38. निम्‍नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया बूट प्रॉसेस के दौरान कार्यान्वित की जाती है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कंम्‍यूटर जिन उपकरणों पर निर्भर है वे सही ढंग से काम कर रहे हैं।

  1. Power On Self-test (POST)
  2. Virus Checking
  3. Disk Defragmentation
  4. Disk Cleaning                        Correct Answer : (A)


39. निम्‍नलिखित में से वह कौन सा विंडोज फीचर है जो यूजर को अनुमति देता है कि वो कम्‍प्‍यूटर को पहले की किसी स्थिति में वापस सेट कर सके।

  1. System Backup
  2. Disk Defragmentation
  3. System Restore
  4. Disk Cleaning                       Correct Answer : (C)


40. निम्‍नलिखित में से आम तौर पर किसमें सबसे कम प्रोसेसिंग पावर और यूजर सपोर्ट संख्‍या होती है।

  1. Mini Computer
  2. Micro Computer
  3. Super Computer
  4. Mainframe Computer                Correct Answer : (B)


Computer Objective Part- 2 Questions With Answers In Hindi 

इस पोस्‍ट की PDF Download करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। अगर  यह जानकारी आपको पसंद आये है तो इसे शेयर करें । 


https://drive.google.com/file/d/1zLc_Fou0UjLjAICbc9XHyscTFYPaMfX3/view?usp=sharing

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न, Computer Objective Questions With Answers In Hindi ,  Computer Mcq In Hindi PdF,Computer Fundamental Mcq In Hindi Pdf, Computer Objective Questions With Answers In Hindi Pdf Download, Computer Gk In Hindi Objective Questions Pdf कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल डाले गये है। अगर यह जानकारी आपको पसंद आये है तो इसे शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछे.

Keyboard क्‍या है ?

इस वीडियों के माध्‍यम से मेरे प्रिय मित्र, सतेंन्‍द्र जैन आपको की-बोर्ड की संपूर्ण जानकारी को आप सभी को  बताने का प्रयास कर रहे है। जिससे आप आने वाली परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्‍नों के उत्‍तर दे सकें, विशेष धन्‍यवाद !
Visit YouTube Channel : Success Mantra With Satyendra





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code