नमस्कार दोस्तों,
सरकारी परीक्षा में हमारे 27 अप्रैल Current Affairs 2020 से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसीलिए जो भी विद्यार्थी Current Affairs पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर काफी जानकारी मिल जाएगी। आज की पोस्ट में भी हम आपको महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि आगामी रूप से किसी न किसी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। जिसमें करेंट अफेसर्य संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर ऑब्जेक्टिव टाइप में दे रहे हैं जिससे कि आप अपने परीक्षा की तैयारी पूर्ण रूप से कर सकते हैं।
27 अप्रैल 2020 करेंट अफेसर्य हिंदी में (Today Current Affairs)
Today Current Affair Object Question With Answer1. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की किस सुविधा में बढ़ोतरी पर रोक लगाई है ?
A. महंगाई भत्ते
B. मकान किराया भत्ता
C. यात्रा भत्ता
D. इनमें से कोई नहीं Correct Answer : (A)
2. हाल ही में कितने व्यक्तियों को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A. 08
B. 16
C. 07
D. इनमें से कोई नहीं Correct Answer : (C)
3. निम्नलिखित में से किसको अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट परिषद द्वारा वैध बनाया जायेगा?
A. गेंद से छेड़छाड़
B. एलबीडब्ल्यू
C. सट्टेबाजी द्वारा
D. इनमें से कोई नहीं Correct Answer : (A)
4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है ?
A. 24 जनवरी
B. 20 जनवरी
C. 25 जनवरी
D. 17 जनवरी Correct Answer : (A)
5. विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह 2020 का आयोजन...........अप्रैल से किया जाना है।
A. 25 से 28 अप्रैल
B. 24 से 30 अप्रैल
C. 25 से 28 अप्रैल
D. 26 से 30 अप्रैल Correct Answer : (D)
6. हाल ही में भारत सरकार ने कितने शहरों में कोरोना वायरस के लिए 24/7 कॉल सेंटर स्थापित किया है ?
A. 12
B. 07
C. 10
D. 20 Correct Answer : (B)
7 7. हाल ही में अप्रैल माह रमजान, इस्लामिक कैलेंडर का कौन-सा मास है ?
A. पहला
B. छठा
C. नौंवा
D. तीसरा Correct Answer : (C)
8. हाल ही में, सना मीर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषण की। उन्होंने.............के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला।
A. भारत
B. ऑस्ट्रेलिया
C. पाकिस्तान
D. बांग्लादेश Correct Answer : (C)
9. हालही में भारत पर्व 2020 का शुभारंभ कहाँ से हुआ है।
A. मुंबई
B. नई दिल्ली
C. चेन्नई
D. इनमें से कोई नहीं Correct Answer : (B)
10. कौन सा राष्ट्रीय उद्यान जानवरों के लिए आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने के बाद भारत का पहलना संगरोध केंद्र बन गया है।
A. अंशी
B. बांदीपुर
C. सलीम अली
D. जिम कॉर्बेट Correct Answer : (D)
1 11. हाल में ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कौन-सी योजना शुरू की है।
A. जीवन शक्ति योजना
B. शक्ति जीवन योजना
C. कोरोन संरक्षण योजना
D. इनमें से कोई नहीं Correct Answer : (A)
12. कौन-सा राज्य कोविड-19 के लिए रैपिड टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
A. पंजाब
B. मध्यप्रदेश
C. राजस्थान
D. पश्चिम बंगाल Correct Answer : (C)
27 करेंट अफेसर्य 2020 हिंदी में (Today Current Affairs)इस पोस्ट में 27 अप्रैल Current Affairs 2020 ऑब्जेक्टिव प्रश्न, सरकारी परीक्षा ज्ञान प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण सवाल डाले गये है। अगर यह जानकारी आपको पसंद आये है तो इसे शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछे.
0 टिप्पणियाँ