Ad Code

Update Post

6/recent/ticker-posts

Community Health Officer के पद पर नियुक्ति MP NHM CHO Recruitment 2021

MP NHM CHO Recruitment Online Form 2021


IMPORTANT DATES

👉 Starting Date – 15-May-2021

👉 Last Date – 31-May-2021

👉 Admit Card – Available Soon

👉 Exam Date – Available Soon


MP NHM CHO Recruitment Online Form 2021


राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन म.प्र. के अंतर्गत विभिन्‍न वर्गो में बैंकलॉग रिक्तियों के विरूद्ध
सर्टिफिकेट इन कम्‍यूनिटी हैल्‍थ (सी.सी.एच.) में प्रवेश एवं
तत्‍पश्‍चात कम्‍युनिटी हैल्‍थ ऑफिसर (Community Health Officer) के पद पर नियुक्ति

Vacancy Details For MP NHM CHO Recruitment Online Form 2021

Post Name – Community Health Officer 

Total Post : 2850 

Category wise posts detail-

General – 335 Posts

EWS – 652 Posts

OBC – 189 Posts

SC – 947 Posts

ST – 266 Posts

Pay Scale – Rs. 15,000/- per month (Honorium)

पात्रताः-

1. शैक्षणिक योग्यता – सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हैल्थ में प्रवेश हेतु

अ. भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से बी.एससी. (नर्सिंग), पोस्ट बेसिक बी.एससी. (नर्सिंग) या जी.एन.एम. उत्‍तीर्ण उम्मीदवार।

ब. भारतीय चिकित्सा केन्‍द्रीय परिषद (Central Council of Indian Medicine), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों अथवा भारतीय विश्वविद्यालयों या संबद्ध महाविद्यालयों से बी.ए.एम.एस., उत्तीर्ण उम्मीदवार जिनकी ईन्टर्नशिप पूर्ण हो चुकी हो।


2. आयु सीमाः- 21-40 वर्ष (दिनांक 01/05/2021 की स्थिति में) । अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, निःशक्तजन (सिर्फ ’अस्थिबाधित’ (OH) श्रेणी में), महिलाओं (अनारक्षित/आरक्षित) के लिये अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी।

3. मूल निवासी- आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

4. ऑनलाईन आवेदन-पत्रों की उपलब्धता:-दिनांक 15 मई से 31 मई 2021 तक।

5. आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 मई 2021

6. सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हैल्थ प्रशिक्षण सफलतापूर्वक उर्त्‍तीण करने के पश्चात अभ्यर्थियों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के रूप में कार्य करने हेतु नियुक्त किया जाता है। ये संस्थाएं शहरी क्षेत्रों में नही हैं। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर सकने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन करें।

नोटः-
1- अन्य पिछड़ा वर्ग की शेष 441 सीटों का आवंटन मान. उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार किया जायेगा।
2- प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिषत सीटें/पद महिलाओं के लिये आरक्षित रहेंगी।

परीक्षा केंद्र-

1. भोपाल

2. ग्वालियर

3. इंदौर

4. जबलपुर

5. सागर

6. सतना

7. उज्जैन

आरक्षण संबंधी नियम:-

1 मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित।

2 प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिये आरक्षित होंगे।

3 आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग हेतु आरक्षण का लाभ उन्ही आवेदकों को मिलेगा जिनके द्वारा आवेदन के साथ आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग का सर्टिफिकेट अपलोड किया जायेगा।

4 दिव्यांग जनों के लिये आरक्षण सिर्फ’अस्थिबाधित’ श्रेणी में उपलब्ध होगा। विकलांग (दिव्यांग) हेतु आरक्षित पद के लिए जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता (दिव्यांग) प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अस्थिबधिता विकलांगता हेतु अधिकतम सीमा 60 प्रतिशत तक स्वीकार्य होगी।

5 माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु वर्त मान में 14 प्रतिशत स्थानों पर चयन प्रक्रिया संचालित की जा रही है। शेष 13 प्रतिशत स्थानों पर चयन की कार्यवाही माननीय न्यायालय के निर्णय के उपरांत सम्पादित की जायेगी।

6. आयु सीमाः- 21-40 वर्ष (दिनांक 01/05/2021 की स्थिति में)। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, निःशक्तजन, महिलाओं (अनारक्षित/आरक्षित) के लिये अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी।

स्पष्टीकरणः- आयु-सीमा की गणना करते समय हाईस्कूल प्रमाण-पत्र (10वीं) या इसकी अंकसूची में जो जन्मतिथि अंकित होगी, उसे ही मान्य किया जावेगा। नोट- यदि उम्मीदवार के जन्मतिथि  का उल्लेख उसके 10वीं प्रमाण पत्र में नहीं किया गया है, तो उम्मीदवार कृपया किसी भी वैध आयु प्रमाण पत्र को अपलोड करें, जो विशेष रूप से आयु प्रमाण के लिए जारी किया गया हो।

आवेदन एवं चयन प्रक्रिया:-

1 उम्मीदवार को 31 मई 2021 के मध्यरात्रि 11:59 बजे तक या उससे पहले एस.ए.एम.एस वेबसाइट www.sams.co.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवदेन पत्र (ओ.ए.एफ) को भरना और सबमिट करना होगा। किसी अन्य माध्यम से प्रस्तुत किये गए आवेदन को वैध नहीं माना जायेगा।

2 आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित न्यूनतम योग्यता के निम्नानुसार सभी प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

3. बी.एससी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एससी., जी.एन.एम. एवं बी.ए.एम.एस. उत्तीर्ण अंकसूची।

4. बी.ए.एम.एस. आवेदकों द्वारा इन्टर्नशिप पूर्ण किये जाने का प्रमाण पत्र।

5.  रजिस्ट्रार नर्सेस काउंसिल/मध्यप्रदेश आयुर्वेद, युनानी चिकित्सा प्रणाली एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड का वैध (जीवित) पंजीयन प्रमाण पत्र। अन्य राज्यों से अर्हताकारी परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा प्रणाली एवं प्राकतिक चिकित्सा बोर्ड में पंजीकृत करने के लिए चयन के बाद एक माह का समय दिया जायेगा।

6. 10वीं की उत्तीर्ण अंकसूची।

7. मूल निवासी प्रमाण-पत्र।

8.  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मध्यप्रद ेश द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र।

9.  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाणपत्र।

10.  निःशक्तजन/दिव्यांगता प्रमाणपत्र।

आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी विवरण सही तरीके से भरे गये हैं और समापन तिथि से पहले ऑनलाइन सफलतापूर्वक जमा किये गये है। आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन पत्र पर आवदेक का स्टेट्स ’’सफलतापूर्वक सबमिट किया गया’’ प्रदर्शित हो गया है। आधे भरे हुए आवेदन को अपूर्ण माना जाएगा और उन्हे अस्वीकार कर दिया जाएगा।

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन म.प्र. (National Health Mission Madhya Pradesh) ने कम्‍युनिटी हैल्‍थ ऑफिसर (Community Health Officer) के पद पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इन पदों के लिए इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आईसीजी की ओर से जारी अधिकारिेक नोटिफिशेन को पढ़ने के बार ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्‍य होगा, ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पर जानें उस उसे रद्द भी किया जा सकता है।


MP NHM CHO Recruitment Online Form 2021 Official Notes download



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code