Ad Code

Update Post

6/recent/ticker-posts

Dictation 80 WPM Hindi।। Shorthand Dictation।। Hindi Typing Dictation ।। Part-7

हेलों दोस्‍तों, 

कैसे हो  ? 

आप सभी का स्वागत है, आपके इस ब्‍लॉग में आज का यह पोस्‍ट उन सभी विद्यार्थियों/अभ्‍यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जो हिन्‍दी शीघ्रलेखन/मुद्रलेखन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह पोस्‍ट विभिन्‍न परीक्षाओं के प्रश्‍न-पत्रों के प्रारूप ध्‍यान में रखते हुए तैयारी की गई है, जिसमें आपको डिक्‍टेशन की वीडियो एवं डिक्‍टेशन का मैटर यहां पर दिया गया है ताकि आप सभी अभ्‍यर्थी वीडियो के माध्‍यम से डिक्‍टेशन करने के उपरांत नीचे दिये गये मैटर से उसका मिलान कर सके और अपनी लिखने में हुई गलतियों को सुधार सके। यह डिक्‍टेशन अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण है, और यह आपकी आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं को उत्‍तीर्ण कराने में सहायक होगी।

Hindi Typing Dictation


ध्‍यान-योग्‍य  ☺☺

👉 डिक्‍टेशन लिखते समय यह आवश्‍यक है कि प्रतियोगी परीक्षार्थी को पूर्ण रूप से एकाग्रचित होकर डिक्‍टेशन लिखना चाहिए। डिक्‍टेशन लिखते समय जितने समय के लिए एकाग्रचित्‍ता भंग उतनी ही त्रुटियाँ अधिक होगी।

👉 डिक्‍टेशन का अनुवाद करते समय किसी अन्‍य सहयोगी की मदद बिल्‍कुल नहीं लेना चाहिए, जरूरी नहीं है कि आपके पास बैठे व्‍यक्ति को शब्‍द की सही स्थिति का ज्ञान हो, अत: पूरा अनुवाद आत्‍म-निर्भर होकर ही करना चाहिए।

यह वीडियों हिंदी डिक्‍टेशन 80 WPM में अनुभवी मार्गदर्शन की देखरेख में तैयार किया गया है। आपकी सफलता की मंगल कामना के साथ! ✌


अध्यक्ष महोदय, मैं आपका कृतज्ञ हूँ कि आपने मुझे इस पर बोलने की आज्ञा दी। यह महत्‍वपूर्ण प्रस्ताव आज दिल्ली/ के सामने ही नहीं बल्कि हमारे सारे देश के सामने है। पिछले दो ढाई साल से बराबर हम इस पर विचार करते आ रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि हमारे देश में जो असमानतायें हैं उनको किस/ प्रकार से दूर किया जाये ? हमारे देश करोड़ों जनता ऐसी है जिनको आराम से खाना नहीं मिलता, कपड़ा नहीं (1) मिलता और जिनके पास रहने के लिये मकान नहीं है और जीवन की जो बुनियादी आवश्यकताएं हैं जो सबको मिलनी/ही चाहिए, वह नहीं मिलती हैं। ऐसे लोगों को किस प्रकार से सहायता पहुँचाई जाये, यह प्रश्न आज हमारे सामने है। इस सम्बन्ध में जैसा कि माननीय सदस्यों को मालूम होगा कि हमारे देश में जो सबसे मुख्य पार्टी कांग्रेस/पार्टी है वह इस प्रकार के आयोजनों को आगे बढ़ा रही है। इस बात पर कई महीनों से विचार हो (2) रहा है | कई राज्यों में लि की शक्ल में भी चीजें सामने आई हैं और सबने देश के हित को/सामने रखते हुए इस मामले को अभी स्थगित रखा हुआ है।
लेकिन सब लोग जानते हैं कि किसी भी देश/में अगर सामाजिक न्याय की बुनियांद न डाली जाये तो उस देश की आजादी पूरी नहीं मानी जाती है | ऐसी/स्थिति में हम इस देश में एक बहुत बड़ा काम करने जा रहे हैं। हमारे देश में असमानता कम हो (3) जनता के अन्दर संतोष बढ़े, उसकी गरीबी, बेकारी और बेरोजगारी दूर हो और ये चीजें जो हमारे सामने डरावनी / शक्ल में मौजूद हैं उनको किस प्रकार से मिटाया जाये, यह सवाल आज हमारे देश के सामने सबसे बड़ा सवाल है/हमारे देश के नेताओं ने यह फैसला किया है कि सारे हिन्दुस्तान में अचल संपत्ति के बारे में कोई कानून / बनाया जाये जिससे देश के अन्दर जो असमानता है वह दूर हो सके और उसको कम किया जा सके। आज (4) हमारे देश में असमानता एक भयानक रूप में खड़ी है। हालांकि हमारे देश के अन्दर आय भी कुछ बढ़ी है, लेकिन इसके बावजूद हमारे देश में वह संतोष नहीं है, वह बुनियादी चीजें नहीं हैं जिसके बल पर हम इस/देश में असमानता कम से कम कर सकें | यही कारण है कि यह प्रस्ताव आज यहाँ पर लाया गया है ।।

 

दोस्‍तो, यदि आपको इस ब्‍लॉग के माध्‍यम से हमारा यह प्रयास अच्‍छा लगा है। केवल पढ़ें नहीं, समझना कर, कमेंट बॉक्‍स में Comment भी जरूरी हैं। अगर यह जानकारी आपको पसंद आये है तो इसे शेयर करें। ☺☺

Categories: 20 Wpm Hindi Dictations, Hindi Dictations, MP ASI Police Stenographer, MP High Court Dictations, SSC Dictations, CRPF Hindi Dictations, 40 Wpm Hindi Dictation, All State Level Exam Dictations, 60 Wpm Hindi Dictations, Up High Court Dictations, 80 Wpm Hindi Dictations, CISF ASI Steno Dictations, SSC LDC Sub Group Hindi Dictations, 100 Wpm Hindi Dictation Hindi Shorthand Dictations

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code