Ad Code

Update Post

6/recent/ticker-posts

Blogging kya Hai और Blog से पैसे कैसे कमाये- पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों !!

कैसे हो ??☺☺

आप सभी से गुजारिश है कि, Blogging Kya Hai और  Blog से पैसे कैसे कमाये - पूरी जानकारी हिंदी में अच्‍छे तरीके से पढ़ें और समझ ले ताकि इससे जुड़ी सारी जानकारी मिला जाये।  

Blogging क्या है Blog से पैसे कैसे कमाये । How to Make a Free Blog - Full Info About Blogger in Hindi

Blogging kya Hai और Blog से पैसे कैसे कमाये

हम हर दिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और मनचाही जानकारी गूगल पर सर्च करके हासिल कर लेते हैं क्‍या आपने कभी सोचा है हमें यह जानकारी कैसे मिलती है ये जानकारी हमें Blog (ब्लॉग) से मिलती है लोगों में सरकारी और प्राइवेट नौकरियों इच्छा होती है लेकिन आज के समय में हमारे देश में बेरोजगारों तादाद बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है इसीलिए आज के युवा बिना कुछ किए खाली हाथ घर पर बैठना नहीं चाहते और पैसा कमाने का जरिया ढूंढते रहते हैं ताकि वह अपनी पहचान बना सकें आज के समय में एक बेहतर कैरियर बनाने और पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया Blogging (ब्लॉगिंग) को माना जा रहा है क्योंकि इसमें धन के साथ-साथ लोगों को लोकप्रियता भी मिलती है इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ब्लॉगिंग क्या होता है और ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

ब्लॉग क्‍या है ? – What is Blog in Hindi?

तो चलिए सबसे पहले जाने blog (ब्लॉग) क्‍या है ब्लॉग एक अंग्रेजी शब्द है जोकि Web Blog (वेब ब्लॉग) शब्द का छोटा नाम है जिसकी शुरुआत 1998 में हुई थी ये गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस है जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकता है ब्लॉग का उपयोग लोग अपने विचारों को आसानी से दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग पर लिखी गई पोस्ट हर व्यक्ति तक पहुंच जाती है तो गूगल उसके बारे में सर्च करता है ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होता है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्‍लॉक में बस इतना फर्क है की वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन प्रोग्राम की जानकारी होनी जरूरी होती है और इसे बनाने में पैसे भी लगाते है जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे Blogger, WordPress, Tumbler, Medium,Weebly, Joomla इत्यादि के जरिए कोई व्यक्ति बड़ी ही आसानी से अपना blog (ब्लॉग) तैयार कर सकता है।

एक ब्लॉग को कोई एक व्‍यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है ब्लॉग लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं और लगभग सभी इस्‍तेमाल करना पसंद करते हैं शुरुआत के दिनों में ब्लॉक मुफ्त में बनाया जा सकता है और फिर बाद में जरूरत के हिसाब से उसने बदला भी किये जा सकते है क्‍योंकि मुफ्त ब्लॉग में सभी तरह की विशेषताएं ब्लॉग का आकार, वेबसाइट से छोटा होता है इसीलिए ब्लॉग को (Digital Diary) डिजिटल डायरी भी कहा जाता है ब्लॉग में आर्टिकल, फोटो तथा वीडियो मौजूद रहता है।

ब्लॉग्गिंग क्या है ? – What is Blogging in Hindi?

आइए अब जानते हैं कि ब्लॉग्गिंग क्या होता है ब्लॉग बना कर उस पर हर दिन पोस्ट लिखना उसे पब्लिश करना उसे अच्छी तरह से डिजाइन करना इन सभी गतिविधियों को ब्लॉग्गिंग कहते हैं इसे बनाने वाले व्यक्ति को समय-समय पर अपने विचारों को पोस्ट करते रहना होता है। ब्लॉग पर पोस्ट लिखना, ब्लॉक को डिजाइन करना, पोस्ट पर आये कमेंट पर जवाब देना। इसी तरह एक ब्लॉग को चलाने की ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे आम शब्दों में ब्लॉग्गिंग कहते हैं।

ब्लॉग पोस्ट क्‍या है ? -What is a Blog Post?

ब्लॉग के Content (कंटेन्‍ट) को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है एक ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn इत्‍यादि पर शेयर किया जा सकता है। 

ब्लॉग लिखा क्यों जाता है ?-  Why is a Blog Written?

अब दोस्तों सवाल यह आता है ब्लॉग लिखा क्यों जाता है। 15 से 20 साल पहले के समय में लोग डायरी, पत्रिका, आपने सुझाव व कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे और सब के साथ अखबारों तथा मेग्‍जींन के जरिए शेयर किया करते थे उसी तरह आज के आधुनिक युग में लोग इंटरनेट पर लिखना पसंद करते हैं और उसे शेयर करते हैं इसी को ब्लॉग कहा जाता है ब्लॉग में किसी भी विषय के बारे में लिखा जा सकता है बहुत से ब्लॉग किसी खास विषय से संबंधित होते हैं और उस विषय से जुड़े समाचार, जानकारी और बेचार उपयोग कराते हैं जैसे टेक्नोलॉजी इसमें नई व पुरानी टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाती है ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं और जो काम ब्लॉक पर होता है उसे उसे ब्लॉगिंग कहते हैं

ऑनलाइन पैसे भी कमाए ? Earn money online too?

ब्लॉग के जरिए ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकती हैं ब्लॉगिंग किसी भी विषय पर किया जा सकता है जैसे सपोर्ट, इंटरटेनमेंट, हेल्थ, टेक्नोलॉजी, साइंस ब्लॉगिंग को दो कैटेगरी डिवाइड किया गया है।

1. पर्सनल ब्लॉगिंग

2. प्रोफेशनल ब्लॉगिंग


पर्सनल ब्लॉगिंग

पर्सनल ब्लॉगिंग, वह ब्लॉगर होते हैं जिनके पास कुछ कहानी, घटना, सत्य का तजुर्बा होता है जिन्हें वह सबके साथ शेयर करते हैं। ये कहानी, तजुर्बा उनकी निजी जीवन की ओर भी हो सकता है या फिर यह किसी और के बारे में भी हो सकता है यह सब लोग अक्सर सेलिब्रिटी या मशहूर लोगों बनाते हैं ताकि वह इसके जरिए अपनी बातें आम लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं इन्‍हें अपने ब्लॉग से पैसे कमाना नहीं आता यह तो बस एक ही Hobby के तौर पर ब्‍लॉलिंग करते हैं पर्सनल ब्‍लॉक सेलिब्रिटी या मशहूर लोगों द्वारा लिखा जाता है इसीलिए आम लोग भी ऐसे ब्लॉग पढ़ना पसंद करते हैं ताकि वह अपने कलाकार को अच्छे से जान सके।

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग

प्रोफेशनल ब्‍लॉलिंग, वह ब्लॉगर होते हैं जो ब्‍लॉलिंग को अपना बिजनेस समझते हैं इतना पैसा कमा लेते हैं जिनसे वह जरूरतें पूरा कर सकें ये ब्‍लॉलिंग एक तरह का बिजनेस है जिसमें बेहतर प्लानिंग, मेहनत और समय सब कुछ लगा कर काम करना होता है तभी मेहनत का फल मिलता है प्रोफेशनल ब्लॉगर बहुत से तरीके से ब्लॉक को Monetize कर पैसे कमा लेते हैं जैसे- गूगल एंड सन, एडवरटाइजिंग, मेंबरशिप वेबसाइट, एप्लीकेशन, डोनेशन, ऑनलाइन बुक्स इत्यादि इनमें से गूगल एंड सन पैसा कमाने सबसे प्रभावशाली जरिया है एक प्रोफेशनल ब्लॉगर, पर्सनल ब्लॉगर बिल्कुल अलग होता है अगर आपको लिखने का शौक है तो अब आसानी से ब्‍लॉलिंग का रास्ता चुन सकती हैं अगर आपको ब्लॉगिंग के जरिए अच्छा पैसा कमाना है तो उसके लिए आपको बेहतर काम, लगन, मेहनत और धीरज की जरूरत होगी ब्लॉगिंग करना इतना आसान नहीं है और अगर आप सोच रहे हैं और आज आपने ब्लॉक करना शुरू कर दिया है तो कल से ही पैसे आना शुरू हो जाएंगे तो अब बिल्कुल गलत सोच रहे हैं उसके लिए आपको मेहनत और सबसे ज्यादा धेरय की जरूरत है। 

ब्लॉगर कैसे बन सकती हैं ?

आइए अब जानते हैं कि ब्लॉगर कैसे बन सकती हैं और इसके लिए क्या करना पड़ता है ब्लॉगर व्यक्ति होता है जो समय समय पर ब्लॉक पोस्ट लिखता है ब्लॉगर बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती है ऐसे कोई भी किसी भी वर्ग व्यक्ति कर सकता है जैसे स्टूडेंट, हाउसवाइफ, जॉब करने वाला व्यक्ति, व्‍यापारी, युवा, बुजुर्ग आदि हर वह व्यक्ति ब्लॉगिंग कर सकता है जिसके पास लिखने के लिए कुछ है लिखना पसंद करते हैं बस उसे इंटरनेट और ब्‍लॉलिंग के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए कि आपको खुद से ये पूछना होगा कि आप किस विषय में माहिर हैं कि ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल या पोस्ट आप लिख सकते हैं क्योंकि ब्लॉक बनाने से पहले हमें यह एक विशेषण जिसे इनिशिया कहा जाता है फिर उससे संबंधित जानकारियां लिख करो पोस्ट करनी होती हैं इसीलिए सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि किस विषय पर बेहतर मजेदार लिख सकते हैं इस दुनिया में लाखों ब्लॉक है और कई सारे विषय हैं जिन पर रोजाना कुछ ना कुछ लिखा जा सकता है जैसे Fashion, Food, Fitness, News, lifestyle, Sports, Movie, Gaming, Finance, Politics, Business, Personal Automobile, Pets, Education, Gadgets, Health, Technology इत्यादि उनसे कोई विषय या इनसे अलग अलग से कुछ भी लिख सकते हैं वह सबका मनपसंद विषय होना चाहिए जिस पर आप बिना थके लिख सकते हैं ।

ब्लॉगिंग करके पैसा कमाया के लिए ब्लॉक पर अच्छी ट्रैफिक की आवश्‍यकता होती है। जिसके लिए ब्लॉगर को एक अच्‍छी पोस्‍ट लिखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है ट्राफिक अच्छी हो इसके लिए अच्छे-अच्छे पोस्‍ट लिखनी होती है। एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉक को सफलतापूर्वक चलाने चलाने के लिए सिर्फ आर्टिकल लिखना ही नहीं होता ब्लॉक के लिए योजना बनाना और लक्ष्य निर्धारित करना और कौन से टॉपिक कवर करने हैं हफ्ते में कितनी बार आर्टिकल को पब्लिश करना है आर्टिकल लिखने के लिए रिसर्च करना होता है टॉपिक से जुड़े Keyword research होता है ब्लॉक के लिए सही में स्कोर चलना होता है समय पर ब्लॉक के डिजाइन को बदलना होता है साइट की स्पीड ने समस्याओं को समझ ना होता है ब्लॉक को अलग-अलग सोशल प्लेट मीडिया ब्लॉक को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पे करना होता है कमेंट का जवाब देना होता है अनब्लॉक के साथ संबंध स्थापित करना होता है एक दूसरे को सपोर्ट करना होता है अपने दर्शकों के साथ संपर्क में रहना सारा काम करना होता है अगर आप यह सब काम करने में काबिल हैं और अपना कीमती समय Blogs पर लगाना चाहते हैं पक्का अपना कीमती समय ब्लॉक पर लगाना चाहते हैं और आप लोग जरूर बन सकती हैं ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है एक व्यक्ति अपने विचार अपनी सोच अपनी राय और अपने ज्ञान लोगों के सामने रख सकता है एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां जहां अनुज नहीं नहीं चाहिए लिखनी पड़ती है और यूजर को और यूजर को नहीं-नहीं चीजें सीखने को मिलती है

दोस्तों आशा है आपको यह पोस्‍ट के माध्‍यम से Blogger से कैसे बने क्या-क्या करना होता है इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होंगी मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि आप को दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके कि आपको कहीं और जाना ना हो और आप मैं नीचे कमेंट में जरूर बता सकते हैं ताकि हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर सकें।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code