28 अप्रैल 2020 करेंट अफेसर्य हिंदी में (Today Current Affairs)
नमस्कार दोस्तों,
सरकारी परीक्षा में हमारे 28 अप्रैल Current Affairs 2020 से संबंधित
प्रश्न पूछे जाते हैं। इसीलिए जो भी विद्यार्थी Current Affairs पढ़ना
चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर काफी जानकारी मिल जाएगी। आज की पोस्ट में भी
हम आपको महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि आगामी रूप से किसी न किसी परीक्षा में
पूछे जाने की संभावना है। जिसमें करेंट अफेसर्य संबंधित प्रश्न और उनके
उत्तर ऑब्जेक्टिव टाइप में दे रहे हैं जिससे कि आप अपने परीक्षा की तैयारी
पूर्ण रूप से कर सकते हैं।
28 अप्रैल 2020 करेंट अफेसर्य हिंदी में (Today Current Affairs)
Today Current Affair Object Question With Answer
1. हाल
ही में, अमेरिका ने किन देशों पर कम प्रभाव के परमाणु
परीक्षण के आरोप लगाये है?
- भारत और जापान
- चीन और रूस
- ऑस्ट्रेलिया और ताइवान
- इनमें से कोई नहीं Correct Answer (B)
2. हाल
ही में, आरबीआई ने म्यचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए स्पेशल
लिक्विडिटी स्कीम के तहत कितने करोड का प्रावधान किया है?
- 20 हजार करोड़
- 50 हजार करोड़
- 30 हजार करोड़
- इनमें से कोई नहीं Correct Answer (B)
3. हाल
ही में, किसने ग्रुप वीडियो चैट के लिए "मैसेंजर
रूम" नामक फीचर लांच किया है ?
- फेसबुक
- गूगल
- याहू
- इनमें से कोई नहीं Correct Answer (A)
4. हाल
ही में ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद्) ने
कोविड-19 के उपचार के लिए स्वीकृति दी है ?
A.
आरएनए टेस्टिंग
B. प्लाज्मा थेरेपी
C.
डीएनए टेस्टिंग
D.
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन Correct Answer (B)
5. हाल
ही में किसने विकासशील देशों के एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक ऋण को माफ करने की घोषण
की है?
A.
ADB
B.
Word Bank
C. UNCTAD
D.
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन Correct Answer (C)
6. हाल
ही में, किस राज्य सरकार देवाओं की होम डिलीवरी देने के लिए
धनवंतरी योजना शुरू की है?
- उत्तराखंड
- असम
- हिमाचल प्रदेश
- इनमें से कोई नहीं Correct Answer (B)
7. हाल
ही में, किस दिन अंर्तराष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस के रूप
मनाया जाता है ?
- 18 अप्रैल
- 17 अप्रैल
- 25 अप्रैल
- 19 अप्रैल Correct Answer (C)
8. हाल
ही में, भारत सरकार ने बैंकिंग उद्योग को कितने महीने के लिए
जनउपयोगी सेवा घोषित किया है?
- 01
- 03
- 06
- 09 Correct Answer (C)
9. हाल
ही में, कौन-सा राज्य मणिपुर के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र
में दूसरा कोरोना-मुक्त राज्य बन गया है?
- मिजोरम
- त्रिपुरा
- सिक्किम
- अरुणाचल प्रदेश Correct Answer (B)
10. हाल
ही में, किस दिन विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है ?
A.
23 अप्रैल
B.
24 अप्रैल
- 26 अप्रैल
- 22 अप्रैल Correct Answer (C)
11. हाल
ही में, सना मीर ने अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की
घोषणा की तथा वह किस देश से है?
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
- दक्षिण अफ्रीका
- नेपाल Correct Answer (A)
12. हाल
ही में, कोविड-19 की वजह से किस सरकार
ने एक साल तक नौकरियों के लिए नई भर्ती पर रोक लगा दी है?
- हरियाणा सरकार
- मध्यप्रदेश सरकार
- केंद्र सरकार
- उत्तरप्रदेश सरकार Correct Answer (A)
13. हाल
ही में, कोविड-19 की वजह से किस देश
में 50 टाइगर रिजर्व को हाई अलर्ट घोषित कर दिया ?
- भारत
- यूएसए
- पाकिस्तान
- अमेरिका Correct Answer (A)
28 करेंट अफेसर्य 2020 हिंदी में (Today Current Affairs)
इस पोस्ट की PDF Download करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। अगर यह जानकारी आपको पसंद आये है तो इसे शेयर करें ।
इस पोस्ट में 28 अप्रैल Current Affairs 2020 ऑब्जेक्टिव प्रश्न, सरकारी परीक्षा ज्ञान प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण सवाल डाले गये है। अगर यह जानकारी आपको पसंद आये है तो इसे शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछे.
Ms Word Shortcut Key Part-2
इस
वीडियों के माध्यम से मेरे प्रिय मित्र, सतेंन्द्र जैन द्वारा आगामी परीक्षा की संपूर्ण जानकारी आप सभी को बताने का प्रयास कर रहे है। जिससे आप
आने वाली परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दे सकें, विशेष
धन्यवाद !
0 टिप्पणियाँ